केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 1 में एडमिशन रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन

Loading

नई दिल्ली. देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2020-21 में पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया 20 जुलाई को आरंभ की गई थी। संगठन द्वारा जारी एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 1 में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की कल अंतिम तिथि है। केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 1 में बच्चों के एडमिशन के इच्छुक परिजन संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट, https://kvsangathan.nic.in/ या एडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जा कर ऑनलाइन रजिट्रेशन फॉर्म  भर सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन पोर्टल पर जाकर परिजन होम पेज पर दिये पंजीकरण पर क्लिक करें। जिसके बाद आवेदन से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के निर्देशों का पालन करना होगा। इन्हें पढ़ने के बाद आगे बढ़ने पर अपना वार्ड के दाखिले के लिए रजिट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद जेनेरेट हुए लॉगिन कोड के साथ अपनी जन्म-तिथि और मोबाइल नंबर भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद मांगी गयी जानकारियों को भरकर एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के अपलोड करके केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।