लॉकडाउन : UPSC की प्रारंभिक परीक्षाएं स्थगित

Loading

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के चलते 31 मई को होने वाली UPSC की सभी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की अगली तारीख 20 मई के बाद घोषित की जाएगी। 

लॉकडाउन के कारण इंडियन सिविल सर्विसेस और फॉरेन सर्विस की परीक्षाएं स्थगित की गई है। इन परीक्षा के लिए देशभर से 18 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। साथ ही महाराष्ट्र से UPSC परीक्षा के लिए लगभग डेढ़ लाख छात्रों ने आवेदन किया है। 

क्यों स्थगित की परीक्षाएं?
हर राज्य में परीक्षा के केंद्र होते है। वहां कलेक्टर और पुलिस प्रशासन तैयारी करने के बारे में रिपोर्ट देती है। यानि राज्य सरकार यूपीएससी को परीक्षा आयोजित करने के लिए NOC भेजती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण तैयारी नहीं होने के कारण NOC भेजी नहीं। इसलिए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई।

लॉकडाउन के कारण स्नातक करने वाले छात्रों की परीक्षा अभी तक हुई नहीं। उनके नतीजे आने भी बाकी हैं। इसलिए यूपीएससी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।

इस बिच आज से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ है। कोरोना मरीजों और मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।