G kishan reddy

Loading

नयी दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) ने रविवार को राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्विवद्यालय (National Forensic Sciences University) विधेयक को रविवार को मंजूरी दे दी। इसमें गुजरात फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन करने की बात कही गई है। राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्विवद्यालय विधेयक को मार्च में सदन में पेश किया गया था।

सदन में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy)ने चर्चा एवं पारित होने के लिये इसे पेश किया। इसे बिना चर्चा के ध्वनिमत से पारित कर दिया गया । प्रस्तावित विश्वविद्यालय के माध्यम से फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिलने, अध्ययन एवं शोध को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इससे व्यवहार विज्ञान अध्ययन, अपराध विज्ञान एवं अन्य अनुषांगिक क्षेत्रों में अध्ययन किया जा सकेगा।(एजेंसी)