MSBSHSE 10th Result 2020:
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में आखिरकार छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बताना चाहते हैं कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in और result.mh-ssc.ac.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।

    ज्ञात हो कि महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के परिणाम का लंबे समय से छात्र इंतजार कर रहे थे। बोर्ड के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है। जानकारी के मुताबिक लड़कियों और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 99.96% और 99.94% रहा है। वैसे 15 लाख से अधिक छात्र इन नतीजों की प्रतीक्षा कर रहे थे। कोविड के कारण इस साल होने वाली परीक्षा को रद्द किया गया था।

    गौर हो कि महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के परिणाम जारी होने के बाद छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों के पास सीट/रोल नंबर होना जरूरी है। सीट संख्या के साथ ही छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपनी माता के नाम का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा।