MAHA TET Exam 2020: महाराष्ट्र टीईटी का परिणाम घोषित, यहां देंखे रिजल्ट

Loading

नई दिल्ली. महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल आफ एग्जामिनेशन ने बुधवार को महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी परीक्षा के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र टीईटी ने पहली से पांचवीं कक्षा के लिए पेपर वन और छठी से आठवीं कक्षा के लिए पेपर टू के नतीजे महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल आफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।  

1 9 जनवरी को हुई थी परीक्षा 

परीक्षार्थी लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर देख सकते हैं। जानकारी हो कि, महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल आफ एग्जामिनेशन ने महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी महाराष्ट्र टैट का आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया था। प्रदेश भर में  इसके लिए कई एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। 

मिलेगा सर्टिफिकेट

महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी परीक्षा 2020 में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार संबंधित एजुकेशन आफिस से अपने सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। महाराष्ट्र स्टेट एग्जाम काउंसिल के चेयरमैन तुकाराम सुपे ने कहा, अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट संबंधी कोई शिकायत है तो वे आनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए समयसीमा 15 अगस्त तय की गई है।