मेघालय में अगले साल 10वीं और 12वीं कक्षा की चयन परीक्षा नहीं होगी : मंत्री

Loading

शिलांग. मेघालय (Meghalaya) के शिक्षा मंत्री एल रिम्बुई ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर राज्य के स्कूल बोर्ड ने अगले साल दसवीं एवं 12 वीं (10th and 12th Exam) की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की चयन परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय किया है।

मंत्री ने कहा कि मेघालय बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education) (MBOSE), दसवीं एवं 12 वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन अगले साल मार्च—अप्रैल में करेगा । उन्होंने कहा कि परीक्षा की तिथि​यों का निर्धारण मेघालय बोर्ड करेगा । उन्होंने कहा कि कोविड—19 महामारी के दृष्टिगत छात्र छात्राओं समेत सभी संबंधित लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यानन में रखते हुये चयन परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय किया गया है। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गयी है।(एजेंसी)