MPSC Combined Exam 2020 : 806 पदों के लिए अधिसूचना जारी

मुंबई। महारष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने सबॉर्डिनेट सर्विसेज नॉन गजेटेड ग्रुप ''बी'' संयुक्त पूर्व परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। इस अधिसूचना के तहत कुल 806 पद हैं। इसमें पुलिस सब

Loading

मुंबई। महारष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने सबॉर्डिनेट सर्विसेज नॉन गजेटेड ग्रुप ‘बी’ संयुक्त पूर्व परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। इस अधिसूचना के तहत कुल 806 पद हैं। इसमें पुलिस सब इंस्पेक्टर के 650, अस्सिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 52 और राज्य टैक्स इंस्पेक्टर के 64 पद हैं। 

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए MPSC के आधिकारिक वेबसइट mahampsc.mahaonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2020 हैं।  

MPSC Combined परीक्षा का विवरण 

• पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) – 650 पद 
• सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) – 67 पद 
• राज्य कर निरीक्षक (STI) – 89 

योग्यता : 
• शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।  
• मराठी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 

शारीरिक योग्यता :
पुरुष 

• Height – 165 cm
• Chest – 79 cm 

महिला   
• Height – 157 cm  

आयु सीमा 
• पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) – न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष 
• असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) और स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर – न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 वर्ष 

आवेदन शुल्क 
• जनरल – 374 रूपये 
• ओबीसी / एससी / एसटी – 274 रूपये 

चयन प्रक्रिया 
ऑनलाइन आवेदन की जांच के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पूर्व परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। पूर्व परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।  

महत्वपूर्ण तिथियां 
• ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 28 फरवरी, 2020 
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19 मार्च, 2020 
• शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 20 मार्च 2020  
• पूर्व परीक्षा की तिथि – 3 मई, 2020 

इसके अलावा अन्य विवरण के लिए यहां क्लिक करेंhttps://mahampsc.mahaonline.gov.in/MPSC/MPSCHome.aspx