piyush-goyal
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को कहा कि देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) नवोन्मेष, उद्यमशीलता और कौशल विकास पर केंद्रित है। इससे भारत दुनिया की ज्ञान की राजधानी (Knowledge Capital) के तौर पर बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत छात्र जिस क्षेत्र में भी पढ़ाई करेंगे उसमें वह अधिक सृजनशील और सक्रियता के साथ आगे बढ़ेंगे। 

    गोयल ने कहा कि भारतीय शिक्षा प्रणाली को ऐसा स्तर हासिल करना होगा जिसमें विकसित देशों के छात्र भी भारत में आईआईटी और आईआईएम के अलावा अन्य संस्थानों में भी अध्ययन के लिए आएं। 

    गोयल ने यहां फिक्की द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नवोन्मेष, उद्यमशीलता, कौशल विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और इसमें शिक्षा के साथ ही ज्ञान के विस्तार का आग्रह, इस तरह की सोच और इस पर जोर से नई नीति से भारत दुनिया की विद्या राजधानी बन जायेगी।” (एजेंसी)