NCERT की पाठ्यपुस्तक भारतीय संकेत भाषा में होंगी उपलब्ध

Loading

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) (National Council of Educational Research and Training) (NCERT)  ने बधिर बच्चों (Hearing-impaired children) को संकेत भाषा में पाठ्यपुस्तक तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान (Indian sign language)एवं प्रशिक्षण केंद्र के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा, ‘‘भारतीय संकेत भाषा में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता से बधिर बच्चे भी अब शिक्षा संसाधनों तक पहुंच बना सकते हैं और यह शिक्षकों, अभिभावकों तथा बधिर समुदाय के लिए एक उपयोगी तथा अत्यावश्यक संसाधन होगा।” मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार बच्चों में ज्ञानात्मक कौशल बाल्यावस्था में विकसित होता है और यह आवश्यक है कि बच्चों को उनकी शिक्षण आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाए। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर गहलोत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की डिजिटल मौजूदगी में हुए। (एजेंसी)