File Photo
File Photo

Loading

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने 13 सितंबर 2020 को हुई नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) परीक्षा में करेक्शन के लिए विंडो फिर से खोल दिया है। कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट – ntaneet.nic.in – पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। करेक्शन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 है। जानकारी हो कि, इससे पहले कैंडीडेट्स को करेक्शन करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा इसलिए एनटीए ने दोबारा इस करेक्शन विंडो को खोला है। 

इन कॉलम में किया जा सकता है सुधार

माता का नाम,  पिता का नाम,  जेंडर,  कैटेगरी, पर्सन विद डिसएबिलिटी, योग्यता का स्टेट को़, राष्ट्रीयता

जारी नोटिस में बताया गया है कि, बदलाव करने के बाद अगर फीस की पेमेंट बाकी है तो अप्लीकेशन में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। फीस की पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या पेटीएम के जरिए की जा सकती है। साथ ही फैक्स या ईमेल के जरिए किसी तरह का बदलाव अप्लीकेशन में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि, यह अप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने का कैंडिडेट्स के लिए अंतिम मौका है, इसलिए पूरी सावधानी से फार्म में करेक्शन करें ताकि कोई गलती ना रह जाए।