NEET परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा मुहैया कराएगी ओडिशा सरकार

Loading

भुवनेश्वर. ओडिशा की सरकार (Odisha govt) ने रविवार को होने वाली नीट National Eligibility cum Entrance Test (NEET) प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को राज्य के सात शहरों में 83 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल 37,459 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

नीट की राज्य नोडल अधिकारी पॉली पटनायक ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क परिवहन( free transportation) और आवास सुविधा का इंतजाम किया है।” उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और लाने के लिए निशुल्क सरकारी बसें उपलब्ध रहेंगी। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं होंगी।(एजेंसी)