Arvind Kejriwal
File- PHOTO

Loading

नयी दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष की जेईई-मुख्य (JEE Main) परीक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के 500 से अधिक छात्र सफल हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं भी दीं। जेईई-मुख्य का परिणाम शुक्रवार रात को घोषित किया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी के पांच छात्रों ने इस परीक्षा में 100 परर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जोकि कोविड-19 महामारी( Covid-19) के मद्देनजर दो बार स्थगित होने के बाद इस महीने के शुरू में आयोजित की गई थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” इस वर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 510 छात्रो ने जेईई-मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इससे पहले वर्ष 2019 में 473 और वर्ष 2018 में 350 छात्रों ने परीक्षा पास की थी। सभी छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं। मुझे आप पर गर्व है। 98 फीसदी परिणाम के बाद सरकारी स्कूलों की एक और बड़ी उपल्ब्धि।”(एजेंसी)