विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारना पहली प्राथमिकता

Loading

प्रयागराज. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव (Sangita Srivastava) ने बुधवार को कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि रिक्त पदों को भरकर इस विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) (AU) की पहली महिला कुलपति संगीता ने कहा कि यूजीसी के मानदंडों का अक्षरशः पालन करते हुये उत्कृष्टकोटि के शिक्षकों एवं कर्मचारियों (Teachers and Non-teaching staff) का चयन किया जाएगा और इससे न केवल पठन-पाठन का वातावरण सुधरेगा वरन विश्वविद्यालय की गिरती रैंकिंग में भी अपेक्षित सुधार होगा। इसी क्रम में उन्होने नई शिक्षानीति के प्रावधानों को लागू करने के लिए अपेक्षित वातावरण के निर्माण के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। (एजेंसी)