CBSE

    Loading

    नयी दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (CBSE) के कर्मचारियों के लिए बुधवार को बकरीद (Bakrid holiday) की छुट्टी नहीं होगी क्योंकि कक्षा 12 के नतीजे घोषित (12th Results) करने की समयसीमा नजदीक है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने यह जानकारी दी। बुधवार को बकरीद का राजपत्रित अवकाश है।

    भारद्वाज ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, “सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल कक्षा 10 और 12 के नतीजे तैयार करने में व्यस्त हैं। कक्षा 12 के नतीजों को अंतिम रूप देने के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई है। अंतिम तिथि तक परीक्षा परिणाम की घोषणा करने और स्कूलों की सहायता करने के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालय, परीक्षा विभाग और बोर्ड मुख्यालय पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक काम करेंगे।”

    उन्होंने कहा, “सीबीएसई को स्कूलों से कुछ प्रश्न और अनुरोध ईमेल तथा व्हाट्सप्प के जरिये प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में प्रश्नोत्तर तैयार किये जा रहे हैं और उम्मीद है कि इन्हें सभी स्कूलों को मध्याह्न 12 बजे तक उपलब्ध करा दिया जाएगा ताकि स्कूल उचित कार्रवाई कर सकें।” (एजेंसी)