केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ‘स्वर्ण जयंती भवन’ का डिजिटल माध्यम से किया उद्घाटन

Loading

भुवनेश्वर. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एनआईटी राउरकेला के नवनिर्मित (NIT Rourkela in Odisha)  ‘स्वर्ण जयंती भवन’ का डिजिटल माध्यम से सोमवार को उद्घाटन किया और कहा कि ओडिशा में एनआईटी राउरकेला जैसे संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) (National Education Policy) (NEP)के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे।

संस्थान के अस्तित्व में आने के 50 साल पूरे होने पर इस भवन का निर्माण किया गया है। पोखरियाल ने कहा कि एनआईटी राउरकेला जैसे संस्थान एनईपी के क्रियान्वयन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इमारत ने राउरकेला शहर की शान भी बढ़ाई है, क्योंकि यह आस-पास की सबसे लंबी इमारतों में से एक है, जिसे लेकर पूरा एनआईटी राउरकेला परिवार गौरवान्वित है। पोखरियाल ने बताया कि इस इमारत को लगभग 95 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है और इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने धन उपलब्ध कराया है। यह राउरकेला की सबसे लंबी इमारत है। (एजेंसी)