Yogi adityanath

Loading

लखनऊ. युवाओं को उच्च गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक (Polytechnics) संस्थानों में ‘लैंग्वेज लैब’ (Language labs) की स्थापना के लिए 1.75 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री के इस निर्णय से संबंधित पॉलीटेक्निक कालेज के छात्रों को लाभ होगा। एक बयान में कहा गया है कि इस लैब का सर्वाधिक लाभ छात्राओं को नौकरी में मिलेगा। इसमें कहा गया है कि अक्सर कम्युनिकेशन स्किल मजबूत न होने के चलते विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है। ऐसे में इस लैब से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। लैंग्वेज लैब में छात्र भाषा पर अपनी पकड़ आसानी से मजबूत बना सकेंगे।(एजेंसी)