उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन का आज अंतिम दिन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन हैं। यूपी टीईटी के लिए 1 नवंबर से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन ले रहा है। शुरुआत में पंजीकरण की

Loading

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन हैं। यूपी टीईटी के लिए 1 नवंबर से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन ले रहा है। शुरुआत में पंजीकरण की रफ्तार धीमी रही, अंतिम सप्ताह में एकाएक तेजी आई है। अभ्यर्थी बुधवार शाम तक पंजीकरण करा सकते है। गुरुवार को शुल्क जमा कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन व उसका प्रिंट निकालने का मौका 22 नवंबर तक है। इसके बाद परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि इसकी परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है।

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2018, 6 व 7 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई थी। 6 नवंबर 2019 तक आयोग ने इसके अभ्यर्थियों से परंपरागत आवेदन पत्र की मांग की था। आवेदन पत्र को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता था। जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं भेज पाए वह 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। साथ ही 27 नवंबर तक ऑफलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग भरकर भेजें।

आवेदन शुल्क-

600/- सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए
400/- अनु. जाति /  जनजाति उम्मीदवारों के लिए और
100/- विकलांग उम्मीदवारों के लिए।

एग्जाम सेंटर के लिए डिस्ट्रिक्ट कोड कुछ इस तरह है- फॉर्म भरने के लिए अलग अलग सेंटर कोड दिए गए है। आप अपनी सुविधा और सहूलियत के अनुसार सेंटर सिलेक्ट कर सकते हैं। नीचे दी गई लिस्ट में कुल 75 सेंटर कोड सहित दिए गए हैं। अपनी सुविधा के हिसाब से आप इनमें से कोई भी सेंटर भर सकते हैं।