दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के दूसरे दिन वेबसाइट की गति रही धीमी

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में स्नातक पाठ्यक्रमों (Undergraduate courses) के लिए ऑनलाइन दाखिला (Online admission) प्रक्रिया मंगलवार को प्रभावित हुई क्योंकि दाखिले के लिए आवेदन से जुड़ी वेबसाइट धीमी गति से चल रही थी। विश्वविद्यालय के एक कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के बीच विश्वविद्यालय में पहली बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसकी शुरुआत सोमवार को हुई और पहले ही दिन 19,000 आवेदन मिले।

सोमवार को मिले आवेदनों में से सिर्फ 1,628 आवेदन ही स्वीकृत हो सके। रामजस कॉलेज के प्राचार्य मनोज खन्ना ने कहा कि विश्वविद्यालय दाखिला पोर्टल की गति शुरुआती कुछ घंटों में धीमी रही और दोपहर दो बजे के बाद ही स्थिति सामान्य हुयी। दो बजे तक वह सिर्फ 60 आवेदनों को ही आगे बढ़ा पाए क्योंकि इस प्रक्रिया में करीब 30 मिनट तक समय लग रहा था। विश्वविद्यालय को करीब 70,000 स्नातक सीटों के लिए 3.54 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। बुधवार दाखिले का अंतिम दिन है।(एजेंसी)