students
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. शिक्षा जगत से आ रही बड़ी खबर के अनुसार आज यानी 27 जून को असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित हुआ है। इस बार मिली ख़बरों के अनुसार आर्ट्स का पास प्रतिशत 83.48%, कॉमर्स में 87.26 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जबकि साइंस में 92.19% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

    वहीं आज, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर देख सकेंगे। लेकिन रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की भी जरूरत होगी। बता दें कि इस साल मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित असम 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी। 

    इस मौके पर आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए असम बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किये हैं। पता हो कि, असम बोर्ड हायर सेकेंडरी या कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 15 मार्च से 12 अप्रैल तक के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं बीते 21 फरवरी और 10 मार्च के बीच आयोजित हुई. इस  बोर्ड परीक्षा को बाकायदा दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था। जहांपहली शिफ्ट सुबह 9 बजे और दोपहर 12 बजे तक, तो वहीं  दूसरी दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी। 

    रिजल्ट ऐसे करें चेक

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर जाएं।
    • फिर होम पेज पर दिए गए लिंक Assam Board HS Science, Commerce and Arts results पर क्लिक करें।
    • अब यहां पर आप मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर इसे सबमिट करें।
    • आपके स्क्रीन पर असम 12वीं का रिजल्ट आ जाएगा। 
    • अब इसे डाउनलोड करें और जरुरत हो तो प्रिंट आउट भी निकाल लें।