ICAR IARI Assistant Result 2022
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली : एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) प्रीलिमनेरी परीक्षा के रिजल्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट (SBI PO Prelims Result) इसी महीने जारी किया जाएगा। जी हां, आपने सही सुना। 

    जो भी उम्मीदवार एसबीआई पीओ प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल हुए हैं। वो सभी कैंडिडेट रिजल्ट के जारी होने के (SBI PO Prelims Result) भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर रेसुल चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, बैंक की तरफ से रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

    ऐसे करें चेक

    • उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in पर जाना होगा। 
    • फिर होमपेज पर कैरियर टैब और लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर जाएं।  
    • अब उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। 
    • विवरण सबमिट करने के बाद, एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
    • अब उम्मीदवार यहां अपना अपनी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 
    • इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड कर, इसका प्रिंटआउट निकालकर संभाल कर रखें।  

    गौरतलब है कि आधिकारिक नोटिस के मुताबिक मुख्य परीक्षा जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी। साथ ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक किसी भी समय पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर सकता है।