ICAR IARI Assistant Result 2022
File Photo

Loading

बिहार : बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है। जिसके बाद अब कक्षा 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2023) का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट है। क्योंकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा। 

कब जारी होगा रिजल्ट?

रिजल्ट (BSEB 10th Result 2023) जारी करने को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट 28 मार्च को जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://results.biharboardonline.com/ पर जाकर अपने नतीजे चेक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड  

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं। 
  • अब यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर अपना रोल नंबर, रोल कोड आदि दर्ज कर सबमिट करें।  
  • इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
  • अब आप इसे डाउनलोड कर जरुरत अनुसार इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 6 मार्च को कक्षा 10वीं की आंसर की जारी किया था। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दो पालियों सुबह की पाली और दोपहर की पाली में आयोजित की गई थी। जिसमें 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।