File Photo
File Photo

Loading

बिहार : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। वो उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि परीक्षा का रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आज यानी 27 मार्च, 2023 को जारी किया गया है। 

दरअसल, बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को एक ही पाली में आयोजित की गई थी। बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में (BPSC 68th Prelims Result 2023)  258036 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। जिसके बाद अब रिजल्ट जारी किया गया है। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद आप BPSC 68वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभिक परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे सेव करें।

गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा के लिए भी पंजीकरण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस एग्जाम का रिजल्ट 26 जुलाई को घोषित किया जाएगा। बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू राउंड 11 अगस्त से है और अंतिम परिणाम नौ अक्टूबर को जारी किया जाएगा।