CBSE 12वीं के रिजल्‍ट से अंसतुष्‍ट छात्र 15 अगस्‍त से 15 सितंबर के बीच दे सकेंगे वैकल्पिक परीक्षा

    Loading

    नई दिल्ली.  सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला जाहिर कर दिया है। बोर्ड जल्द ही रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है। बता दें कि, केंद्र (Center) ने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) को बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा (CBSE 12th Board) के छात्रों के अंकों के मूल्यांकन के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों के आधार पर क्रमश: 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाएगी। सीबीएसई की ओर से घोषित नतीजे से जो छात्र अपने नंबरों से यदि कोई सुंतुष्ट नहीं होगा उसे परीक्षा में बैठने का मौक दिया जाएगा। इसलिए बोर्ड  वैकल्पिक परीक्षा का आयोजन की तैयारी कर रही है। 

    31 जुलाई के पहले घोषित होंगे रिजल्‍ट

    सीबीएसई ने एक हलफनामा दायर कर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई 2021 तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं जो विद्यार्थी अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए वैकल्पिक परीक्षा का आयोजन 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच किया जाएगा। जिसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं पत्राचार, कपार्टमेंट और प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।