CLAT 2021: आज जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे करें चेक

    Loading

    नई दिल्ली. भारत के नामी टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जाने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) का रिजल्ट 28 जुलाई यानि आज किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) की ओर से क्लैट रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। नतीजे घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

    जारी निर्देश के अनुसार, देश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए 29 जुलाई से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स काउंसलिंग प्रक्रिया में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने पर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की तरफ से काउंसलिंग से जुड़ी डिटेल्स जारी की जाएगी।

    ऐसे चेक करें रिजल्ट

    – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

    – ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 

    – अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें। 

    – रिजल्ट आपके सामने होगा। 

    – रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।