जल्द होगा चौथे चरण के JEE Mains रिजल्ट का ऐलान, यहां कर सकते हैं चेक

    Loading

    जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन शेड्यूल को आगे नहीं बढ़ाया गया तो जेईई मेन 2021 रिजल्ट की घोषणा आज हो सकती है। राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण और आखरी चरण सेशन 4 के परिणाम आज घोषित कर सकता है। कोरोना महामारी के दूसरी लहर के कारन देर से हुए  26 से 31 और 1 सितंबर 2021 के बीच  हुई परीक्षा का परिणाम एनटीए द्वारा jeemain.nta.nic.in  अपनी आधिकारिक साइट पर घोषित किए जा सकते है।  

     

    रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स: 

    1)आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

    2)जेईई मेन 2021 रिजल्ट’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें

    3) अपना आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें

    4)आपका जेईई मेन 2021 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

    5) रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंट लें।

    इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

    nta.ac.in

    ntaresults.nic.in

    jeemain.nta.nic.in

     

    बता दें  कि  JEE MAIN अगस्त-सितंबर 2021 का परिणाम काफी पहले घोषित होना था, लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर चल रही जांच के को अभी तक रिजल्ट लंबित है। हालांकि एनटीए ने अब भी जेईई मेन अगस्त 2021 रिजल्ट (JEE Main result August 2021) की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन 2021 आज 13 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसी लिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज से कल तक में कभी भी परिणाम की घोषणा हो सकती है।