neet-mds-2022 admit-card-to-be-out-25-april-2022-know-how-to-download
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) की परीक्षा के लिए सभी कैंडिडेट्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब खबरें यह आ रही हैं कि पदों पर आई भर्ती के मद्देनजर एडमिट कार्ड (Admit Card) को जल्द ही जारी किया जा सकता है। जिसे आप अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। 

    कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड? 

    आपको बता दें कि आईबीपीएस पीओ मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO Management Trainee) के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 15, 16, 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। यह एडमिट कार्ड 8 अक्टूबर तक जारी हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड 2 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। 

    इन बैंकों में होगी नियुक्ति

    गौरतलब है कि आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स के इस भर्ती प्रक्रिया की मदद से उम्मीदवारों की नियुक्तियां बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन बैंक समेत अन्य कई बैंकों में की जाएगी। 

    ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाएं। 
    • उसके बाद अब आप होमपेज पर दिख रहे ‘आईबीपीएस पीओ प्रीलिम’ के टैब पर क्लिक करें। 
    • अब आप नये पेज पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करें। 
    • इसके बाद अब लॉग इन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज करके उसे सबमिट कर दें। 
    • ऐसा करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा। 
    • अब आप इसे डाउनलोड करके इसका एक प्रिंटआउट अपने एग्जाम डे के लिए निकाल लें।