NEET PG 2020 : पहले चरण की काउंसेलिंग शुरू

नई दिल्ली. NEET PG 2020 प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण की काउंसेलिंग 12 मार्च 2020 से शुरू हो गई हैं। यह काउंसेलिंग 22 मार्च 2020 तक रहेगी। शुल्क भरने की अवधि 22 मार्च 2020 दोपहर 12 बजे तक हैं। रिजल्ट

Loading

नई दिल्ली. NEET PG 2020 प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण की काउंसेलिंग 12 मार्च 2020 से शुरू हो गई हैं। यह काउंसेलिंग 22 मार्च 2020 तक रहेगी। शुल्क भरने की अवधि 22 मार्च 2020 दोपहर 12 बजे तक हैं। रिजल्ट 25 मार्च को घोषित किया जायेगा। काउंसेलिंग सूचि में नाम आनेवाले उम्मीदवारों को 26 मार्च से 3 अप्रैल तक रिपोर्ट करनी हैं। 

दूसरे चरण की काउन्सेलिंग 7 से 12 अप्रैल के बिच होगी। इसके लिए 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक का अवधि हैं। परीक्षा का रिजल्ट १५ अप्रैल 2020 को घोषित होगा।

केंद्रीय विद्यापीठ, अभिमत विद्यापीठ AFMS (आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्व्हिस) में नीट परीक्षा द्वारा प्रवेश प्रक्रिया ली जाती हैं। साथ ही देश में जम्मू-कश्मीर छोड़कर सभी राज्यों में मेडिकल, डेंटल कॉलेज में 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे के प्रवेश नीट परीक्षा द्वारा होते हैं। 

NEET PG परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे :
https://mcc.nic.in/PGCounselling/Documents/SchedulePG2020.pdf#_ga=2.56544491.1540634055.1584012912-859907613.1571150231