असम में जल्द लागु होगी नई शिक्षा नीति, राज्य के बच्चों को अब नहीं देना होगा बोर्ड एग्जाम

Loading

दिसपुर: असम सरकार (Assam Government) ने राज्य में पढ़ने वाले बच्चों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अगले साल से दसवीं क्लास के बच्चों को दसवीं बोर्ड का एग्जाम नहीं देना होगा। असम सरकार नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को लागू करने वाली है। इसकी घोषणा खुद असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने की है। 

CMO असम ने कहा कि असम नई शिक्षा नीति (NEP) को लागू करेगा और नीति को लागू करने के लिए शिक्षा क्षेत्र को युक्तिसंगत बनाएगा, SEBA और AHSEC को मर्ज करने और इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की योजना पर काम चल रहा है।

स्थानीय स्तर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि उन्होंने कहा कि एसईबीए और एएचएसईसी को मर्ज करने और इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नया बोर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को देखते हुए लिया गया है।