ओडिशा सरकार संबलपुर में करेगी 3 एकलव्य स्कूलों की स्थापना

    Loading

    संबलपुर (ओडिशा). ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने संबलपुर (Sambalpur) जिले में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एकलव्य मॉडल (Eklavya Schools) पर तीन आवसीय स्कूलों की स्थापना करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन स्कूलों को जिले के आदिवासी बहुल जमनकीरा, बामरा और जुजूमुरा प्रखंडों में स्थापित किया जाएगा।

    संबलपुर जिला कल्याण अधिकारी गीतांशु दास (Gitanshu Das) ने बताया कि स्कूल की इमारत केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाएगी जिससे दूरदराज के आदिवासी बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि बामरा और जमनकीरा प्रखंड में स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि जुजूमुरा प्रखंड में प्रस्तावित स्कूल के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है। अधिकारी ने बताया कि तीन साल के भीतर काम पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिले के कुछिंदा प्रखंड में एक एकलव्य स्कूल है जिसमें पढ़ाई हो रही है