Representative Image
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली: राजस्थान के कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हुआ है, जी हां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस साल लगभग 2.5 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई है।

    अब राजस्थान के कक्षा 12 वीं के छात्र अपने रोल नंबर की मदद से तुरंत अपना परिणाम चेक कर सकते है। राजस्थान बोर्ड द्वारा आरबीएसई रिजल्ट 2022 कक्षा 12 वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के लिए घोषित कर दिया गया है।

    छात्र rajresults.nic.in 2022 12वीं ऑनलाइन rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 आर्ट्स के लिए जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। ऐसे में आने वाले इस 8 दिन में 12वीं रिजल्ट 2022 आर्ट्स का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। 

    कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्ट

    आपको बता दें कि कॉमर्स स्‍ट्रीम (वाणिज्य शाखा) में 27 हजार 325 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिनमें से 27 हजार 13 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। इनमें 26 हजार 346 परीक्षार्थी पास हुए हैं। कुल 97.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

    साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्ट

    आपको बता दें कि 12वीं साइंस स्‍ट्रीम की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 

    हमेशा की तरह इस साल भी लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। जारी रिजल्‍ट में दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है।