AP PGECET results declared 2020, follow these steps and check results

    Loading

    जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) के परिणाम मंगलवार को जारी किए। इस पात्रता परीक्षा के माध्यम से राज्य में लगभग 31,000 अध्यापकों को नियुक्ति दी जानी है।

    बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारौली ने अजमेर में रीट 2021 के पहले और दूसरे स्तर के लिए परिणाम जारी किए। जारौली ने कहा कि कुछ श्रेणी विशेष के परीक्षार्थियों के परिणाम अदालत के आदेश पर रोके गए हैं।  उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को हुआ था। इसके लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। दो स्तरों में आयोजित इस परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। जो सफल नहीं हो सके हैं वे निराश न हों। आगे आने वाली परीक्षाओं की तैयारी करें। सिर्फ एक परीक्षा जीवन का रास्ता तय नहीं कर सकती है इसलिए मेहनत करते रहें।”(एजेंसी)