File Pic
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : जेईई मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (JEE Main session 2) आज यानी 7 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन प्रिक्रिया शुरू होने के बाद जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वो सभी कैंडिडेट्स आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की शुरू होने की तारीख 7 फरवरी यानी आज है। यह प्रक्रिया पूरे एक महीने तक चलेगी मगर आप जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 मार्च है। मार्च के तीसरे सप्ताह में परीक्षा के शहर की घोषणा की जाएगी। बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तारीख मार्च के अंतिम सप्ताह में है। साथ ही परीक्षा 6, 7, 8, 9, 11, 12 अप्रैल को होगी।  

    ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    • रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/पर जाएं। 
    • इसके बाद आप होमपेज पर, सेशन 2 रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। 
    • अब आप आवेदन पत्र भरें। 
    • फिर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
    • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
    • इसके बाद सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।