result
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली : नीट यूजी का एग्जाम देने के बाद से ही छात्र अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। छात्रों का ये इंतजार अब खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2022 के परीक्षा का रिजल्ट (NEET UG Result 2022) अब घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

    टॉप 4 छात्रों का अंक समान 

    नीट यूजी का परिणाम जारी होने के बाद टॉप 4 छात्रों (NEET UG Top 4) का अंक समान है। इन चारों छात्र वत्स अशीष बत्रा, तनिष्का, हृषिकेश नागभूषण गंगुले और रुचा पावाशे को 715 अंक प्राप्त हुआ हैं। गौरतलब है कि नीट यूजी के टॉप 5 के लिस्ट में दो लड़कियों ने भी जगह बनाई है। राजस्थान की तनिष्का (Tanishka) टॉप 1 की रैंक में शामिल है, तो वहीं कर्नाटक की रहने वाली रूचा पावाशेह टॉप 4 की रैंक में शामिल है। 

    गौरतलब है कि इस साल सभी केटेगरी के स्टूडेंट्स के कट-ऑफ में भी काफी बदलाव किया गया है। जहां पिछले साल सामान्य श्रेणी में आने वाले छात्रों के लिए कॉट-ऑफ की संख्या 138 था तो वहीं इस साल 117 है। जबकि एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 108 था और इस साल 93 है।