exam

    Loading

    उत्तर प्रदेश : UPMSP यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से साल 2023 में होने वाली यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा कर दिया है। गौरतलब है कि छात्र (Students) एग्जाम डेट (Exam Date) की बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब जारी कर दिया गया है। 

    58 लाख 78 हजार छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    बता दें कि यूपी बोर्ड में इस साल सबसे ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया है। इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे कुल 58 लाख 78 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से क्लास 10th की बोर्ड परीक्षा में 31,28,318  छात्र-छात्राएं शामिल होंगे तो वहीं क्लास 12th की बोर्ड परीक्षा में 27,50,130 छात्रों के भाग लेने की संभावना है। 

    प्री-बोर्ड Exam 

    माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि यूपी बोर्ड के क्लास 10th और क्लास 12th के प्री-बोर्ड के एग्जाम को 1 फरवरी से 15 फरवरी 2022 के बीच में आयोजित किया जाएगा।

    फाइनल Exam 2023 

    यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षाओं के नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं (UP Board class 10th and class 12th exam) की फाइनल एग्जाम मार्च 2023 में शुरू होंगी। फिलहाल, बोर्ड की तरफ से एग्जाम सिलेबस और टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है।