result
Representative Image

    Loading

    उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) यानि उत्‍तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) के कक्षा 10वीं और 12वीं  के रिजल्ट (Result) का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। बता दें, हर साल U.P बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून महीने में ही आता है। ऐसे में छात्र महीने के शुरुआत से ही अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 15 जून के बाद कभी भी आ सकता है। माना जा रहा है कि 10वीं और12वीं दोनों का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट को आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में घर बैठे ही बहुत आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  

    रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in या  फिर upresults.nic.in के वेबसाइट को जब आप ओपन करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा। ओपन हुए पेज में आपको हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा। सेलेक्ट करने के बाद रोल नंबर जैसी जरुरी जानकारी का विवरण भर दें। उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।