result
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली : BSER यानी राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (REET) के एग्जाम के बाद से सभी कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें है। राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) का एग्जाम नए शिक्षकों भर्ती के लिए लिया गया है। बता दें कि इस एग्जाम का रिजल्ट REET के ऑफिसियल वेबसाइट https://reetbser2022.in/ पर जारी किया जाएगा। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक REET 2022 का रिजल्ट 25 सितंबर यानि आज जारी किया जा सकता है। इसलिए सभी कैंडिडेट्स को REET के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाकर रखनी चाहिए। हालांकि, रिजल्ट को लेकर BSER ने ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है, लेकिन एक बार रिजल्ट के जारी होने के बाद आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे बेहद ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से खुद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

    ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    • सबसे पहले REET के ऑफिसियल वेबसाइट https://reetbser2022.in/ पर जाएं।
    • इसके बाद अब REET 2022 Result लिंक पर क्लिक करें।
    • फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा, इसमें लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट कर दें।
    • सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
    • अब आप अपना रिजल्ट देखकर उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।