फिल्म ‘डॉन’ ने 14 साल किए पूरे, फरहान अख्तर ने कहीं ये बात

Loading

मुंबई: एक तरफ जहां त्योहारों का मौसम आ चुका है वहीं शाहरूख खान के लिए भी मौका खास सेलिब्रेशन का है। जहां उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ने 25 साल पूरे कर लिए, वहीं उनकी दूसरी फिल्म ने भी आज 14 साल पूरे कर लिए है। हम बात कर रहें है शाहरूख खान की फिल्म डॉन की। 

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डॉन’ 20 अक्टूबर 2006 को रिलीज हुई थी। फिल्म के 14 साल पूरे होने पर फिल्म निर्माताओं ने इसका जश्न मनाते हुए  खुशी व्यक्त की है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक फरहान अख्तर ने ट्वीट किया-‘डॉन को याद रखने की जरूरत नहीं है। क्योंकि डॉन को भूल जाना नामुमकिन है #डॉन के 14 साल पूरे।

वहीं फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने भी फिल्म का जिक्र करते हुए ट्वीट किया-‘डॉन के 14 साल पूरे हो चुके हैं, और मैं अभी भी शूटिंग के हर दिन को याद रख सकता हूं। क्या खूबसूरत यादें! एक बड़ी वर्चुअल हग और बहुत सारी लव एंड लाइट एक किक टीम के लिए जिसने इस फिल्म को हमारे और दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बनाया है।’

इस फिल्म में शाहरूख खान का डायलॉग हो या प्रियंका चोपड़ा का कैरेक्टर हर एक बात को लोगों का प्यार मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। ऐसे में फैंस ने इस ख़ास मौके पर फरहान से डॉन 3 बनाने की रिक्वेस्ट की है। वैसे फिल्म ड़न की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान डॉन की भूमिका थे। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने रोमा और करीना कपूर ने कामिनी का किरदार निभाया था। अर्जुन रामपाल भी मुख्य किरदार में थे, जबकि बोमन ईरानी, ईशा कोपिकर और ओम पुरी सपोर्टिंग किरदारों में थे।