अक्षय कुमार से जुड़े ट्वीट पर कमेंट कर मुश्किल में फंसे अभिषेक बच्चन

वह अक्सर ट्वीट के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ट्वीट के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। शायद इसी वजह से वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़े एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन, उनका जवाब कुछ लोगों को खास पसंद नहीं आया। 

दरअसल, एक फिल्म एग्जिबिटर अक्षय राठी ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की तारीफ में एक ट्वीट किया। अक्षय राठी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘कितनी हैरानी की बात है कि अक्षय कुमार एक पूरी फिल्म जितने समय में खत्म कर लेते हैं। उतना समय तो बाकि एक्टर्स को एक छोटा सा सीन कैसे किया जाए यही सीखने  को लगता है। इतना ही नहीं अक्षय की फिल्म ज्यादातर बड़ी हिट होती है। ज्यादा से ज्यादा ऐक्टर्स को बेहतर तरीके से प्लान करने की जरूरत है।’ 

अक्षय राठी के ट्वीट पर जवाब देते हुए अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने लिखा, ‘ये ठीक बात नहीं है, हर कोई अलग होता है। हर एक इंसान अलग चीजों से मोटिवेटेड होते हैं। इसलिए उनकी काम करने की रफ्तार भी अलग होती है।’ अभिषेक के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई कोई अच्छे उदाहरण पेश करे तो तारीफ करनी चाहिए। मैं समझ सकता हूं, आप स्लो हैं इसलिए बुरा लग रहा है।’ इसके बाद अभिषेक ने उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘मैंने कोरोना काल में एक वेब सीरीज, एक डॉक्यूमेंट्री और 3 फिल्में पूरी कीं। ये रिलीज़ हुईं और वेब सीरीज, 1 फिल्म और डॉक्यूमेंट्री प्रमोट भी की। मुझे नहीं लगता कि स्पीड मेरी दिक्कत है।’

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अभिषेक खुद नेपोटिजम के प्रॉडक्ट हैं और अक्षय कुमार को जज कर रहे हैं। इसके बाद उस यूजर ने ट्वीट डिलीट कर दिया। हालाँकि, इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा है, ‘कोई भी जज नहीं कर रहा भाई साहब। अक्की भैया की वर्क एथिक और प्रफेशनलिजम काबिलेतारीफ है।’