कोरोना संकट के बीच एक्टर दिलीप कुमार ने फैंस की सलामती के लिए मांगी दुआ, कही ये बात

    Loading

    मुंबई: कोरोना का कहर लगातार देश में बढ़ रहा है। जब से देश में कोरोना की दूसरी लहर चली है। पहले से भी ज्यादा देश में कोरोना का कहर बढ़ गया है। कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है। लेकिन कोरोना का कहर अगर सबसे ज्यादा किसी राज्य में पड़ा है तो वो महाराष्ट्र है। मुंबई में कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस रोजाना सामने आ रहे हैं। इसी के चलते बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने उनके फैंस के लिए अपनी चिंता जाहिर की है। अभिनेता ने इस बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए सभी के लिए लिए दुआएं मांगी है। 

    जैसा की हम जानते है कि अभिनेता दिलीप कुमार को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बहुत पसंद है। लेकिन पिछले कुछ समय से तबियत ठीक ना होने के कारण एक्टर ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने एक लंबे वक़्त से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं किया है। लेकिन आज एक लंबे वक़्त के बाद जब अभिनेता ने आखिरकार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया तो उन्होंने सिर्फ देश के लिए और अपने फैंस के लिए दुआएं मांगी है। उन्होंने लिखा है कि ‘सभी के लिए दुआ कर रहा हूं। ‘

    दिलीप की वाइफ एक्ट्रेस सायरा बानो उन्हें बहुत प्यार करती है। इसलिए जब कोरोना की पहली लहर देश में फैल रही थी तभी उन्होंने दिलीप कुमार को कोरोना से कहर से बचाने के लिए हॉस्पिटल में एक स्पेशल वार्ड में शिफ्ट करवा दिया था। ताकि उन तक कोरोना कभी नहीं पहुंच पाए।

    सायरा दिलीप कुमार का बहुत ख्याल रखती है। एक बार सायरा ने एक इंटरव्यू में ये तक बताया था की दिलीप कुमार जी में उनकी जान बसती है। उन्हें आज भी दिलीप जी को छूना और उन्हें निहारना बहुत पसंद हैं। सायरा ने कहा था कि ‘मैं आज भी दिलीप साहब की नजर उतारती रहती हूं वो मेरी धड़कन हैं।  दिलीप साहब को छूना और उन्हें निहारना मेरे लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।  मैं उन्हें ताउम्र ऐसे ही देख सकती हूं. वह मेरी सांसें हैं।’