फिल्म डेब्यू से पहले इस अभिनेता की हुई कोरोना से मौत, बेहद कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

डॉ डी एस मंजुनाथ (Dr D S Manjunath) निर्माता होने के साथ-साथ वह बहुत जल्द एक्टींग की दुनिया में कदम रखने वाले थे।

    Loading

    actor Dr D S Manjunath died from Corona, said goodbye to the world at a very young age: मनोरंजन की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्टर और प्रॉड्यूसर (Actor-Producer) डॉ डी एस मंजुनाथ (Dr D S Manjunath) का निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित थे जिस कारण उनकी मौत हुई। दिवंगत एक्टर और प्रॉड्यूसर डॉ डी एस मंजुनाथ कन्नड़ (Kannada) इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय थे। उन्होंने अपने करियर में  समयुक्ता 2 (Samyukta 2) और केमिस्ट्री ऑफ करिअप्पा (Chemistry of Cariappa) जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। एक्टर की आकस्मिक मौत की खबर से परिवार, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। 

    डॉ डी एस मंजुनाथ (Dr D S Manjunath) निर्माता होने के साथ-साथ वह बहुत जल्द एक्टींग की दुनिया में कदम रखने वाले थे। मंजुनाथ अभिराम (Abhiram) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जीरो परसेंट लव’ (Zero Percent Love) के जरिये एक्टिंग लाइन में आने वाले थे। यह फिल्म रिलीज होने से पहले डॉ डी एस मंजुनाथ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

    ‘जीरो परसेंट लव’ (Zero Percent Love) फिल्म में अभिनेता डॉ डी एस मंजुनाथ ओम प्रकाश राव (Om Prakash Rao) और एस नारायण (S Narayan) जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले थे फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। इसी साल फिल्म रिलीज की तैयारी थी। अब एक्टर की डेथ के बाद पूरी टीम सदमे में है।