सलमान-शाहरुख से तुलना के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खुलासा, बोले- ‘मैं मुंशी नहीं…’

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्ष, पर्सनल लाइफ, खान और कपूर से होने वाली तुलना को लेकर बड़ा खुलासा किया।

    Loading

    After comparison with Salman-Shahrukh, Nawazuddin Siddiqui revealed, ‘I am not a scribe…’: पिछले दिनों खबर आई थी कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। फिल्म में नवाजुद्दीन का किरदार नेगेटिव होगा। यह एक बिग बजट फिल्म होगी, जोकि कई लोकेशन पर शूटिंग होगी। इसी बीच सलमान खान-शाहरुख खान की तुलना नवाजुद्दीन सिद्दीकी से होने पर बोलते दिखाई दिए। आजतक से बातचीत में अभिनेता ने अपने संघर्ष, पर्सनल लाइफ, खान और कपूर से होने वाली तुलना को लेकर बड़ा खुलासा किया।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बातचीत में बताया ‘अगर आप अपने काम में बेहतरीन हो तो आपको काम मिलता है। टैलेंट की फिल्म इंडस्ट्री में काफी अहमियत है। आपका काम अच्छा हो तो आउटसाइडर भी इनसाइडर बनते हैं। आपको काम तभी मिलता है जब आपके अंदर कुछ होता है। अगर हम 100 करोड़, 200 करोड़ फिल्म की कमाई की करें तो मैं कोई मुंशी तो हूं नहीं… मैं एक एक्टर हूं, आर्टिस्ट हूं, मेरे काम है बेहतरीन एक्टिंग, कैमरा के सामने दमदार परफॉर्मेंस देना।‘

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)

    अभिनेता ने अपनी बात रखते हुए आगे बताया ‘100 करोड़, 200 करोड़ फिल्म को की कमाई… ये मुंशी हैं जो काउंट करते हैं…  100-200 करोड़ अगर आपकी फिल्मों की कमाई है तो इससे यह साबित नहीं होता कि आप एक अच्छे एक्टर हो। बहुत छोटी फिल्मों में भी देखा गया है कि कमाल की एक्टिंग होती है। कई बार तो बिग बजट बड़ी फिल्मों में बकवास एक्टिंग देखने को मिलती है। मेरा काम है एक्टिंग करना। अगर मेरी फिल्म सफल रहती है तो मैं हर फिल्म के बाद अपना पैसा बढ़ा देता हूं और जब फिल्म बनती है तो बहुत मेहनत करता हूं।‘