Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड में अपने जमाने की तीन बड़ी एक्ट्रेस आशा पारेख(Asha Parekh) , वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) और हेलेन (Helen) कुछ दिनों पहले छुट्टियां बिताने गई थीं। यह तीनों का प्राइवेट वेकेशन था और तीनों ने इसकी तस्वीरें साझा न करने का फैसला किया था। तीनों दोस्त हैं। तीनों तब नाराज हो गई थीं जब किसी टूरिस्ट ने चुपचाप उनकी तस्वीरें खींच ली थी। और वायरल भी कर दीं। यही वजह है कि अंडमान की तस्वीरें वायरल होने के बाद तीनों बहुत नाराज हो गई थीं। अब आशा पारेख ने खुलासा किया कि इस बात से हम तीनों नाराज थे और खासतौर पर वहीदा रहमान और हेलन। 

    एक इंटरव्यू के दौरान में आशा पारेख ने कहा, ‘वो तस्वीरें हमारे प्राइवेट वेकेशन की थीं जब लॉकडाउन होने से पहले मार्च के अंत में हम अंडमान गए थे। हमें लगा था कि ये हमारा प्राइवेट वेकेशन है, हम लोग बाहर जाना चाहते थे, रिलेक्स होना चाहते थे। हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि किसने हमारी फोटोज क्लिक कर लीं, शायद किसी टूरिस्ट ने की होंगी। आजकल कोई भी फोटोज ले सकता है बिना इजाजत के।’

    तीनों जब अपनी छुट्टी मनाकर मुंबई लौटीं तो वो फोटोज देखकर हैरान हुईं। आशा पारेख का कहना है,”उनसे ज्यादा वहीदा और हेलेन अपसेट हुईं। वो तो मुझसे ज्यादा प्राइवेट पर्सन हैं। आशा आगे कहती हैं, ‘लोग हमारी फोटो कहते हुए शेयर कर रहे थे कि ‘दिल चाहता है’ के सीक्वल में इन तीनों को कास्ट करना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता ‘दिला चाहता है क्यों’? यह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसा था। आजकल कोई भी आपके साथ सेल्फी क्लिक करवा सकता है, पहले ऑटोग्राफ मांगते थे अब सेल्फी लेते हैं। लेकिन जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ होते हैं तो प्राइवेसी में खलल डालना घुसपैठ की तरह लगता है।’

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Asha Parekh (@ashaparekh_ji) 

    अंडमान में अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने को लेकर आशा कहती हैं, ‘मैं पहली बार वहीदा के साथ स्नॉर्कलिंग (Snorkeling) करने गई थी। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। बेशक मुझे तैरना आता है लेकिन मुझे गहरे पानी से डर लगता है। सौभाग्य से मैंने इसे बहादुरी से किया। समुद्र के अंदर जाने और विदेशी मछलियों के साथ तैरने का अनुभव हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर करना चाहिए।’