Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा भाभीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो सभी का फेवरेट है। इसका कारण है कि इस शो को देखकर आप हंसी में खो में जाते हैं और दिन भर की थकान और जीवन की परेशानियों को कुछ देर के लिए ही सही भुला देते हैं। लेकिन फैंस केवल इस शो के एपिसोड तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके और इसके कलाकारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं। सुपरहिट सीरियल का हर कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करता है। फिर चाहे वो, अंगूरी भाभी हो, मनमोहन तिवारी हो, गोरी मैम या फिर हप्पू सिंह ही क्यों ना हो। हर कोई अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करता है। वहीं फिर चाहे भाभी जी हों या विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख़। आसिफ को इस कैरेक्टर में इतना पसंद किया जाता है कि लोग अब उन्हें उसी नाम से जानते हैं। कई लोगों को तो उनका नाम तक नहीं मालूम।

    एक इंटरव्यू में आसिफ़ ने कहा- ‘पूरे देश में उन्हें बहुत प्यार मिला है। लोग मुझे विभूति मिश्रा ही कहते हैं और यह अच्छा लगता है। इससे पता चलता है कि यह किरदार लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है। आसिफ़ बताते हैं कि एक बार घर पर उनकी पत्नी उन्हें उनके नाम से बुला रही थीं, मगर जब उन्होंने को प्रतिक्रिया नहीं दी तो उन्होंने चिल्लाकर कहा- ‘विभूति नारायण मिश्रा और मैंने फौरन जवाब दिया।’

    भाभी जी घर पर हैं शो में पहले शिल्पा शिंदे भाभी जी का किरदार निभाती थीं। उनके जाने के बाद शुभांगी आत्रे भाभी जी बनती हैं। शिल्पा के अलावा सौम्या टंडन भी शो को अलविदा कह चुकी हैं। दो मुख्य कलाकारों के शो छोड़ने से क्या दूसरे कलाकारों की मनोदशा प्रभावित होती है? तो इस पर आसिफ़ ने कहा- ‘चाहे जो वजह हों, प्रोफेशनल होने के नाते हमें दूसरे कलाकारों के फ़ैसलों का आदर करना चाहिए। जब कोई छोड़कर जाता है तो दुख होना स्वाभाविक है। हम इतना वक़्त साथ में बिताते हैं कि हमारे बीच एक बॉन्ड बन जाता है। जब नये लोग आते हैं तो टीम उन्हें भी आसानी से समाहित कर लेती है। मनोदशा हमेशा सकारात्मक रहती है और नये सदस्यों के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं। नये लोगों के आने से कहानी में भी ताजगी आती है। ‘