Dilip Joshi

    Loading

    मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  एक ऐसा शो है जो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल के हर एक किरदार ने लोगों को हंसाया है। इस शो के हर एक किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया है। वह अपने नाम से कम बल्कि अपने किरदार के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं। शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी(Dilip Joshi) ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें पहचान इस शो ने ही दिलाई जाती है। वह घर-घर में जेठालाल के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन पिछले दिनों खबर आई थी कि इस शो में जेठालाल के किरदार के लिए एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) मेकर्स की पहली पसंद थे। यहाँ तक की इस बात की पुष्टि  खुद राजपाल यादव ने की थी। 

    अब इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुद शो के मेकर असित मोदी ने आजतक से बातचीत में कहा, ‘मुझे याद नहीं है कि हमने कभी राजपाल यादव को कॉन्टैक्ट किया था।  जेठालाल के किरदार में हम राजपाल यादव को इमेजिन ही नहीं कर सकते हैं। बेशक राजपाल बहुत अच्छे कलाकार हैं और उनकी मौजूदगी शो की शोभा बढ़ा देगी। रही बात जेठालाल की, तो उनका किरदार गुजराती है, तो हमारी यही कोशिश रही है कि जो जिस कम्यूनिटी का किरदार है, हम उसी कम्यूनिटी के एक्टर को उसके लिए कास्ट करें।’

    साथ ही असित मोदी ने कहा, ‘जो भी खबर चल रही है, बेसलेस हैं। दिलीप जोशी की मेरी शो में खास जगह रही है। जब जेठा का किरदार स्केच किया गया था, तो हमने दिलीप जोशी को ही विजुअलाइज किया था। आज तो कोई भी कुछ भी कहे, बिना सत्यता जाने उस खबर को छाप देने का ट्रेंड है। राजपाल यादव एक बेहतरीन एक्टर हैं। मैं चाहूंगा कि वे इस शो में जुड़े।’

    आपको बाटे दें हाल ही में राजपाल से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि इतने पॉपुलर शो और किरदार को ना करने पर कभी उन्हें कोई पछतावा हुआ? इस सवाल का जवाब देते हुए राजपाल ने कहा, ‘नहीं नहीं, जेठालाल के करैक्टर की पहचान एक अच्छे अदाकार, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं।’

    राजपाल यादव आगे कहते हैं, ‘हमलोग एक मनोरंजन के मार्केट में हैं तो मैं किसी कलाकार के किरदार मैं अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता, तो मुझे ऐसा लगता है कि जो भी किरदार बने, जो राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मिले, लेकिन किसी दूसरे कलाकार द्वारा रचाए बसाए किरदार को कभी निभाने का मौक़ा ना मिले।’ आपको बता दें कि राजपाल की गिनती बॉलीवुड के चोटी के कलाकारों में होती है। एक्टर को फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता है।