एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत, मिली आठ घंटे तक शूटिंग की इजाजत

बीएन तिवारी (BN Tiwari) ने आगे कहा कि कुछ सेट हम मानसून के लिए तैयार कर रहे हैं जो ताउते चक्रवात के वजह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। '

    Loading

    Big relief for film and TV industry, permission to shoot for eight hours inside bio bubble: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण मुंबई में इस समय टीवी और फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है। टेलीविजन के एपिसोड रोजाना प्रसारित होने के कारण उनकी शूटिंग 12 से 14 घंटे होती रहती हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उद्धव सरकार ने मेकर्स से आग्रह किया था कि वह अगले आदेश तक शूटिंग ना करें। ऐसे में अब  मनोरंजन जगत (Entertainment Industry) को बड़ी राहत मिल गई है। फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री शूटिंग के समय में ढील देने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एक बैठक होने की खबर है। 

    राज्य सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि ठाणे और मुंबई में बायो बबल (Bio Bubble) में शूटिंग की जा सकती है। सभी सिर्फ 8 घंटे तक काम कर पाएंगे। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, ‘हम आम तौर पर दिन में 12 घंटे शूटिंग करते हैं। लेकिन शूटिंग के लिए सरकार ने जो नियम लागू किए है इस विषय पर हम बहुत जल्द उनसे बात करेंगे। कुछ निर्माता हैं जो महाराष्ट्र के बाहर शूटिंग कर रहे हैं वह अपना शेड्यूल खत्म करके मुंबई जल्द लौटेंगे।’

    बीएन तिवारी (BN Tiwari) ने आगे कहा कि कुछ सेट हम मानसून के लिए तैयार कर रहे हैं जो ताउते चक्रवात के वजह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म और टीवी उद्योग बायो बबल में शूटिंग का पालन करेंगे और उन्हें शाम 5 बजे पैक अप करना अनिवार्य होगा। बताते चलें कि, इस संकट की स्थिति में फिल्म और टेलीविजन उद्योग पर निर्भर हजारों दिहाड़ी कामगारों की रोजी-रोटी पर भी खतरा पैदा हो गया है।