former-encounter-specialist-pradeep-sharma-sent-legal-notice-to-boby-deol-film-class-of-83-producers

इस फिल्म के साथ बॉबी देओल OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू भी कर रहे हैं।

Loading

मुंबई. कोरोना काल में सिनेमाघर पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे में लोग OTT प्लेटफॉर्म पर अपना ज्यादा समय बिता रहे हैं। इसलिए अब फिल्म मेकर्स ने भी अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के साथ बॉबी देओल OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू भी कर रहे हैं।

इस फिल्म में बॉबी देओल एक IPS अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, ‘क्लास ऑफ 83’, फिल्म शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत बनाई गई है। इस फिल्म के ट्रेलर के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। यह फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है।

वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर अतुल सभरवाल हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की, इसी नाम पर लिखी गई किताब पर आधारित है।