bollywood-celebs-death-in-2020-these-celebs-passed-away-in-first-6-months-of-sushant-singh-rajput-rishi-kapoor-irrfan-khan-mohit-baghel

जनवरी 2020 से जून 2020 इन 6 महीनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को पूरी तरह हिला दिया है। यह साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए मनहूस साबित हो रहा है।

Loading

मुंबई. साल 2020 के शुरुआत के दिनों से ही दुनिया में बुरा होना शुरू हो गया। इस साल के 6 महीने बीत चुके है। लेकिन, यह साल भारत के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद बुरा साबित हुआ है। जनवरी 2020 से जून 2020 तक यह 6 महीने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए मनहूस साबित हुए है।

साल 2020 में देश में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज हर कोई किसी न किसी गम में डूबा हुआ है।किसी की मौत कैंसर के वजह से हुई, तो किसी ने आत्महत्या कर ली। एक के बाद एक बुरी खबरों से लोगों भी काफी दुखी हो गए है।

एक्टर से लेकर फिल्ममेकर्स तक इस साल देश ने बहुत से सितारों को खोया है। आज हम ऐसे ही सितारों के बारे में जानने वाले है, जिन्होंने पिछले 6 महीनों में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

सुशांत सिंह राजपूत- बॉलीवुड अभिनेता

चिरंजीवी सर्जा- कन्नड़ एक्टर

वाजिद खान- म्यूजिक कम्पोजर

मेबिना माइकल-रिऐलिटी टेलिविजन शो विनर

ऋषि कपूर- बॉलीवुड एक्टर

इरफान खान- बॉलीवुड एक्टर

प्रीक्षा मेहता- टीवी एक्ट्रेस (सुसाइड)

डॉक्टर सेतुरमन-तमिल ऐक्टर

बासु चटर्जी- फ़िल्ममेकर

मोहित बघेल- एक्टर

निम्मी- हिंदी सिनेमा एक्ट्रेस

वेन्डेल रॉड्रिक्स- डिज़ाइनर

सेजल शर्मा- एक्ट्रेस 

योगेश गौड़- रचनाकार

मनमीत ग्रेवाल- एक्टर

सचिन कुमार- एक्टर

साई गंडेवार- एक्टर

शफीक अंसारी- एक्टर (क्राइम पेट्रोल)

त्रिदीब घोष- (थिएटर एक्टर)

गोपालकृष्णन- तमिल एक्टर

जमीला मलिक- मलयालम एक्ट्रेस

जॉन कोट्टोली- एक्टर

एएल राघवन- पॉप्युलर तमिल सिंगर

विनय सिन्हा- खादुसर (अंजज अपना खुद)

पप्पुकट्टी भगवत्हर- मलयालम एक्टर

के आर सचिदानंदन- मलयालम निर्देशक

कुलथूर भास्करन नायर- मलयालम खादुएर्स

पद्मजा राधाकृष्णन- रचनाकार

तेजस परवतकर- एक्टर (मुंबई धीरज 26-11)

जागेश मुकाती- एक्टर (हंसी तो फंसी)

तापस पाल- बंगाली एक्टर

बैद्यनाथ बसक- सिमेटोग्राफर

अनिल सूरी- खादुसर

अनवर सागर- स्क्रीन राइटर (खिलाड़ी)

कृष कपूर- कास्टिंग डायरेक्टर (जलेबी)

रत्नाकर मतकारी- मराठी लेखक

शबुराज- मलयालम एक्टर

माइकल मधु- कन्नड़ एक्टर

बुलेट प्रकाश- कन्नड़ एक्टर

सोनम शेरपा- पॉप्युलर इंडियन बैंड परिक्रमा के लीड गिटारिस्ट

ससी कलिंगा- मलयालम एक्टर

एमके अर्जुनन- म्यूजिक कंपोजर

परवई मुनियाम्मा- तमिल सिंगर

विसु- कॉलीवुड एक्टर

जयराम कुलकर्णी- मराठी एक्टर

इम्तियाज खान- टीवी एक्टर

संतू मुखोपाध्याय- बंगाली एक्टर