Director and filmmaker arrives in New Zealand to shoot 'Avatar' sequel

दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून और फिल्म निर्माता जॉन लांदौ फिल्म निर्माण से जुड़े 50 कर्मियों के साथ ‘अवतार' के सिक्वलों की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन पहुंच गए हैं।

Loading

वेलिंग्टन. दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून और फिल्म निर्माता जॉन लांदौ फिल्म निर्माण से जुड़े 50 कर्मियों के साथ ‘अवतार’ के सिक्वलों की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन पहुंच गए हैं। लांदौ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि फिल्म की टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है और वे यहां की सरकार के तय दिशानिर्देश के अनुसार खुद को पृथक रख रहे हैं।

उन्होंने हवाईअड्डे की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह और कैमरून मास्क और फेस शिल्ड पहने हुए नजर आ रहे हैं। वेराइटी की खबर के अनुसार करीब 54 यात्री चार्टर्ड एयर न्यूजीलैंड विमान से यहां पहुंचे हैं। यह विमान इन यात्रियों को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे से लेकर रविवार को सीधे वेलिंग्टन पहुंचा।

लांदौ ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ के सिक्वल की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड लौट रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने मार्च के मध्य में बंद की घोषणा की थी जिसके बाद शूटिंग रोकनी पड़ी थी।(एजेंसी )