डिस्कवरी प्लस ने लॉन्च किए इंडिया के लिए इंडिया स्पेशल शोज़

  • मनोज बाजपेई, राणा दग्गुबाती, नीरज पांडे और रणदीप हुड्डा सेलिब्रिटीज़ के साथ स्थानीय कार्यक्रमों की बहार

Loading

मुंबई. भारत का पहला संपूर्ण रियल लाइफ एंटरटेनमेंट एवं लर्निंग स्ट्रीमिंग ऐप डिस्कवरी प्लस, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, अब भारतीय दर्शकों के लिए ओरिजिनल प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। दर्शकों की मांग पूरी करने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए डिस्कवरी प्लस 9 दिसंबर 2020 से कुछ रोमांचक ओरिजिनल्स लॉन्च कर रहा है, जिनमें शामिल हैं टैलेंटेड एक्टर राणा दग्गुबती को लेकर मिशन फ्रंटलाइन, लद्दाख वॉरियर्स : द सन्स ऑफ द सॉइल जिसकी कहानी मशहूर सेलिब्रिटी रणदीप हुड्डा हिंदी में सुनाएंगे और सीक्रेट्स ऑफ सिनौली : डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी, जिसे जाने-माने फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडे प्रस्तुत करेंगे और प्रतिभाशाली अभिनेता मनोज बाजपेई होस्ट करेंगे।

गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर भारत के सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले ओटीटी ऐप्स में से एक डिस्कवरी प्लस ने मार्च में अपनी शुरुआत के साथ ही अपने यूज़र्स का भरपूर मनोरंजन किया है। तब से लेकर अब तक डिस्कवरी प्लस ने 60 अलग-अलग सब-जॉनर्स में 600 प्रमुख शोज़ शामिल किए हैं, जिनमें सर्वाइवल, स्पोर्ट्स, बायोपिक्स, रहस्य, जीवनशैली, प्रकृति, विज्ञान, मिलिट्री, क्राइम, इन्वेस्टिगेशन, एडवेंचर, फूड, ट्रैवल आदि विषय शामिल हैं। यह ऐप ऐसे यूज़र्स का पहला ठिकाना है, जो रियल लाइफ एंटरटेनमेंट और लर्निंग के क्षेत्र में कुछ अलग देखना पसंद करते हैं।

2021 के मध्य तक डिस्कवरी प्लस के पास रियल लाइफ और लर्निंग स्पेस में सबसे ज्यादा कार्यक्रम होंगे, जिनमें 200 से ज्यादा नए और एक्सक्लूसिव (स्थानीय एवं वैश्विक) टाइटल्स शामिल हैं। भारत में बने ओरिजिनल्स के अलावा डिस्कवरी प्लस अन्य भारतीय टाइटल्स भी लॉन्च करेगा, जिनमें अम्मा एंड अप्पा, द इंडियन ड्रीम होटल, द गैंजीज़ विथ स्यू पर्किंस और एरियल इंडिया जैसे शोज़ शामिल हैं। इसके साथ ही ए परफेक्ट प्लैनेट, जिसमें सर डेविड एटनबरो होंगे, द एंड ऑफ द स्टॉर्म, द इंपॉसिबल रो जैसे एक्सक्लूसिव लॉन्च के अलावा टॉप गियर और गोल्ड रश के नए सीजन के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रम भी शामिल होंगे।

लद्दाख वॉरियर्स : द सन्स ऑफ द सॉइल

भारतीय सेना के लद्दाख स्काउट्स जिन्हें स्नो वॉरियर्स भी कहा जाता है, भारत और चीन के बीच की सबसे महत्वपूर्ण सरहद की रखवाली करते हैं। ये धरती पुत्र लद्दाख की ऊंची दुर्गम पहाड़ियों में एक बड़ी ताकत हैं, जिनका लोहा हम सभी मानते हैं। लद्दाख वॉरियर्स : द सन्स ऑफ द सॉइल को हिंदी में प्रस्तुत करेंगे रणदीप हुड्डा, जिसमें दुनिया के सबसे ऊंचे रेजिमेंटल सेंटर में इन स्नो वॉरियर्स की कड़ी ट्रेनिंग, सीमित मनोरंजन के जरिए उनकी बहादुरी का इतिहास और उनका साक्षात्कार होगा, जिसमें वो बताएंगे कि वो कैसे प्रेरित रहते हैं। इस रोचक और प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री लद्दाख वॉरियर्स : द सन्स ऑफ द सॉइल को स्ट्रीम कीजिए 9 दिसंबर 2020 को डिस्कवरी प्लस ऐप पर।

मिशन फ्रंटलाइन

मिशन फ्रंटलाइन हमारे सैन्य बलों के रोजमर्रा के जीवन को दर्शाता है, जो हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा पर डटे हुए हैं। इस स्पेशल एपिसोड में मल्टी अवॉर्ड विजेता एक्टर एवं प्रोड्यूसर राणा दग्गुबाती होंगे, जो एक सैनिक के कठिन जीवन का अनुभव करेंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जैसलमेर स्थित बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ रहेंगे। मिशन फ्रंटलाइन जल्द ही डिस्कवरी प्लस पर स्ट्रीम होगा।

सीक्रेट्स ऑफ सिनौली : डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी

प्रख्यात फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडे द्वारा प्रस्तुत और दो राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स, चार फिल्म फेयर अवॉर्ड्स और दो एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स से सम्मानित किए जा चुके प्रतिभाशाली भारतीय फिल्म एक्टर मनोज बाजपेई द्वारा होस्ट किया जाने वाला सीक्रेट्स ऑफ सिनौली : डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के एक गांव सिनौली में हुई खुदाई के रहस्यों से पर्दा उठाएंगे। इस शो में सारी खोजों का समय, खुदाई में मिली कलात्मक वस्तुओं और इस खोज के विभिन्न चरणों में शामिल व्यक्तियों को भी दिखाया जाएगा।