Fake follower case: 9 hours of interrogation of emperor yesterday, still called today

Loading

मुंबई: रैपर बादशाह फेक फॉलोवर्स और ‘लाइक्स’ रैकेट मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को मुंबई के अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे थे। कथित तौर पर, क्राइम ब्रांच ने बादशाह के लिए 238 सवालों की एक सूची तैयार की थी। अपराध सूचना इकाई (सीआईयू) कार्यालय में अपराह्न साढ़े बारह बजे पहुंचे और रात तकरीबन पौने दस बजे बाहर निकले। बादशाह को आज दोपहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

क्राइम ब्रांच बादशाह से यह जानना चाहती थी कि उनके गानों को सोशल मीडिया पर लाखों में कैसे देखा गया है, जबकि इसपर कमेंट केवल सैकड़ों में है। कथित तौर पर, बादशाह का गाना – “पागल है” – को एक दिन में 75 मिलियन बार देखा गया लेकिन गूगल ने इस दावे को खारिज कर दिया।

बादशाह द्वारा किए गए इस दावे को अपराध शाखा वेरीफाई करना चाहती है। क्राइम ब्रांच ने बादशाह से फॉलोवर्स की सूची मांगी है। क्राइम ब्रांच ने मामले में शिकायतकर्ताओं में से एक, कोएना मित्रा का बयान दर्ज किया है।

कुल मिलाकर, अपराध शाखा ने अब तक मामले में 20 लोगों से पूछताछ की है। गृह मंत्री ने पहले मुंबई पुलिस को  फेक फॉलोवर्स के मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।